Gurugram News : गुरुग्राम के बसई चौक के पास शनिवार सुबह छह बजे झुग्गियों में अचानक आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग कुछ ही मिनटों में भीषण रूप धारण कर गई और आसपास की 100 से अधिक झुग्गियां जल गईं। हालांकि, आग लगने के समय यहां रहने वाले लोग बाहर आ गए थे, जिससे कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ।
दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, सेक्टर 37 फायर स्टेशन को सुबह 6 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग काफी तेज और भीषण थी, जिससे भीम नगर और उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी अतिरिक्त दमकल गाड़ियां मंगवानी पड़ीं। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह पौने नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका।
आग को नियंत्रित करने के लिए तीनों फायर स्टेशनों से 15 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची। (Gurugram) फायर स्टेशन अधिकारियों के मुताबिक, आग की वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन झुग्गियों के जलने से भारी नुकसान हुआ है। आग की वजह से झुग्गियों में रहने वाले लोग अपने घरों और सामान को खो बैठे हैं।
दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि तेज हवा और अत्यधिक घनी बस्ती के कारण आग ने जल्दी फैल लिया। मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : Delhi : रेखा गुप्ता ने यमुना को साबरमती की तरह संवारेने की योजना की पेश, 1500 करोड़ का निवेश
ये भी देखें : Vadodara Car Accident के आरोपी Rakshit Chourasiya का बड़ा दावा, “घटना के वक्त वह ‘नशे में’ नहीं था”