लोकसभा के बाद आज राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया। प्रधानमंत्री के संबोधन से पहले ही विपक्ष नारेबाजी करने लगा। विपक्षी सांसदों ने अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए। राजयसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सांसदों की इस रवैये से नाराजगी व्यक्त की।
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच प्रधानमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा। प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान विपक्षी नेताओं ने जमकर अडानी को लेकर नारेबाजी की। उन्होंने मोदी-अडानी भाई-भाई के नारे भी लगाए। जब प्रधानमंत्री ने बोलना शुरू किया तब कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को जमकर धोया। विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जनता इस संसद में हो रहे कामकाज को देख रही होगी कि कैसे एक अकेला कितनों पर भारी है।
पीएम मोदी को विपक्ष पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही झूठ की राजनीति की और सत्ता पाई। कांग्रेस ने अपने शासनकाल में सिर्फ घोटाले का काम किया और देश को बर्बाद कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे कर दिए हैं, जिसे अब हम भरने का काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस के साथ साथ पुरे विपक्ष को खूब खरी खोटी सुनाई। पीएम मोदी शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि ‘कीचड़ उसके पास था, मेरे पास गुलाल, जो भी जिसके पास था, उसने दिया उछाल। जितना कीचड़ उछालोगे उतना कमल खिलेगा। कमल खिलाने में आपके योगदान की मैं सराहना करता हूं।
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बहुत ही गंभीर बात कही। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस सदन में जो कुछ कहा जाता है, उसे देश ध्यान से सुनता है। कुछ सांसद इस सदन को बदनाम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष को संबोधित करते हुए कहा, कल खड़गे जी शिकायत कर रहे थे कि मोदी जी बार-बार मेरे चुनावी क्षेत्र में आते हैं। कुलबुर्गी में मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं आता हूं तो शिकायत करने से पहले ये भी तो देखो वहां एक करोड़ 70 लाख बैंक खाते खुले, इनमें आठ लाख से ज्याएदा जनधन खाते खुले। अब जनता ने वहां कांग्रेस का खाता बंद कर दिया तो मैं क्या करूं।

