Ghaziabad News: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) क्षेत्र को 15 जोन में विभाजित कर विकास कार्यों को गति देने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में प्राधिकरण क्षेत्र 8 जोन में बंटा हुआ है, लेकिन नए जोन बनाने के लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया चल रही है। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, जल्द ही सलाहकार नियुक्त कर दिया जाएगा, जिससे शहर में विकास कार्य कराना और आसान हो जाएगा।
जीडीए क्षेत्र का विस्तार और नया मास्टर प्लान
फिलहाल जीडीए का दायरा 184 गांवों की 3,889 हेक्टेयर जमीन तक फैला हुआ है, जिसे आठ जोन में विभाजित किया गया है। नए मास्टर प्लान 2031 के तहत प्राधिकरण का क्षेत्रफल बढ़कर 12,000 हेक्टेयर तक हो जाएगा, जिसके चलते जोनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इसी को लेकर जीडीए ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
पिछले दिनों हुई बोर्ड बैठक में जीडीए को 15 जोन में विभाजित करने का प्रस्ताव पास कर दिया गया था। इसके साथ ही, सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। संभावना है कि अगले एक-दो महीनों में इसके लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा। सलाहकार नियुक्त होने के बाद पूरे क्षेत्र का सर्वे कर जोनों का पुनर्गठन किया जाएगा और विकास कार्यों की विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
यह भी पढ़ें: Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने देर ही है शुभ मुहूर्त, जानें पूजन विधि और धार्मिक मान्यताएं
130 हेक्टेयर जमीन का बदलेगा भू-उपयोग
नए मास्टर प्लान 2031 के लागू होने के बाद गाजियाबाद, डासना, मुरादनगर, मोदीनगर और लोनी क्षेत्र में करीब 130 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग बदल जाएगा। इसमें गाजियाबाद और डासना में 50 हेक्टेयर, मोदीनगर और मुरादनगर में 60 हेक्टेयर, जबकि लोनी में 20 हेक्टेयर जमीन का भू-उपयोग बदलकर आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।
जीडीए सचिव का बयान
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा, “जीडीए क्षेत्र को 15 जोन में विभाजित कर विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए सलाहकार नियुक्त करने की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही नियुक्ति कर दी जाएगी।”