नई दिल्ली। पुणे रेप मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। स्वारगेट बस डिपो पर खड़ी 26 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दत्तात्रेय गड़े को महाराष्ट्र पुलिस ने 75 घंटे की खोजबीन के बाद गिरफ्तार कर लिया है। दत्तात्रेय गड़े के ऊपर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। 37 वर्षीय आरोपी को महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल क्राइम यूनिट द्वारा पुणे की शिरूर तहसील से हिरासत में लिया गया। मामले की गंभीरता और केस को लेकर जनआक्रोश को देखते हुए उसको फौरन ही औपचारिक रूप से गिरफ्तार भी कर लिया गया।
आरोपी के ऊपर पहले से ही दर्ज हैं कई मामले..
25 फरवरी की सुबह घरों में काम करने वाली महिला जब अपने गांव जाने के लिए घर से निकली तो वह बस स्टेशन पर खड़ी बस के आने का इंतजार कर रही थी। इस बीच दत्तात्रेय उसके पास आया और बोला कि बस इस जगह नहीं बल्कि कहीं और खड़ी है। तड़के 5:30 का समय था, आरोपी पीड़िता को डिपो में खड़ी दूसरी बस में ले कर गया और उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी। महिला के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद वो मौके से फरार हो गया। होश में आने के बाद पीड़िता ने सारी कहानी अपनी एक दोस्त को बताई, इसके बाद नजदीकी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई।
आरोपी के ऊपर घोषित किया गया था 1 लाख का इनाम
जानकारी के मुताबिक आरोपी दत्तात्रेय पर पहले से ही अहिल्यानगर थाने में तमाम तरह के चोरी, डकैती, लूटपाट, चेन स्नेचिंग, आदि गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक वो 2019 से एक मामले में जमानत पर बाहर है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए 13 पुलिस टीमें गठित की गई थीं। जिसमें क्राइम ब्रांच की आठ टीमें, स्वारगेट पुलिस स्टेशन की 5 टीमें शामिल थीं।
ये भी पढें..
Noida: बादलपुर पुलिस ने हनी ट्रैप गिरोह का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें 75 घंटे से चप्पा-चप्पा छान रहीं थीं। हर गली हर नुक्कड़ के सीसीटीवी फुटेज पुलिस की टीमों ने खंगाले, जिनमें बस स्टॉप पर आरोपी पीड़िता के साथ बातचीत करता नजर दिखाई दिया। जब फुटेज को निकालकर स्वारगेट के लोकल लोगों से इसकी पहचान कराई गई, तो आरोपी के घर का पता लगा, जिसके बाद आनन-फानन में उसके भाई को हिरासत में ले कर पुलिस की टीम ने पूछताछ की। इसके अलावा उसके मां-बाप और एक महिला मित्र से भी उसके बारे में जानकारी जुटाई, तब कहीं जाकर दत्तात्रेय का पता लगा।
इन सब लोगों से प्राप्त इनपुट के आधार पर दौड़ी पुलिस की टीम को गुनात गांव में एक गन्ने के खेत में छिपा हुआ आरोपी मिला। इस सर्च ऑपरेशन के दौरान 100 से भी अधिक ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई। आखिरकार उसको 1:30 बजे हिरासत में लिया गया।

