Noida News: नोएडा से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। अग्गापुर गांव में रविवार रात एक शादी की बारात के दौरान हर्ष फायरिंग में दो साल के मासूम की गोली लगने से मौत हो गई। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है।
बारात में चली गोली ने ली जान
मृतक की पहचान अंश शर्मा के रूप में हुई है, जो नोएडा के सेक्टर 49 स्थित अग्गापुर गांव में अपने माता-पिता के साथ रहता था। परिवार मूल रूप से बुलंदशहर का निवासी है और नोएडा में किराए के मकान में रहता था। अंश अपने माता-पिता की इकलौती संतान था।
घटना के वक्त बारात गांव की सड़क से गुजर रही थी। इसे देखने के लिए स्थानीय लोग अपनी छतों पर आ गए। इसी दौरान अंश के पिता भी उसे गोद में लेकर बाहर आए थे। तभी बारात में शामिल किसी व्यक्ति ने हवा में फायरिंग कर दी, जिससे गोली सीधे अंश के सिर में जा लगी।
अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
गोली लगते ही अंश गंभीर रूप से घायल हो गया। जब उसके परिवारवालों ने खून देखा, तो तुरंत उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार में मातम छा गया है।
यह भी पढ़ें: Delhi CM Oath Ceremony: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण 20 फरवरी को, रामलीला मैदान में होगा भव्य आयोजन
आरोपी की तलाश जारी
घटना की सूचना मिलते ही थाना सेक्टर 49 पुलिस और डीसीपी समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। फायरिंग करने वाले आरोपी की पहचान की जा रही है। इसके लिए बारात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और बारात में मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

