Ghaziabad News: गाजियाबाद के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, अर्बन (सीएम ग्रिड) योजना के तहत वसुंधरा, वैशाली और इंदिरापुरम की सड़कों का सौंदर्यीकरण और मरम्मत की जाएगी। इस योजना के तहत 500 करोड़ रुपये की लागत से इन सड़कों को संवारा जाएगा।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने बताया कि वसुंधरा जोन में जल्द ही मॉडल सड़कों के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी। इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और दो माह के भीतर काम शुरू कर दिया जाएगा।
इन सड़कों का होगा विकास
सीएम ग्रिड योजना के तहत जिन प्रमुख सड़कों को नया स्वरूप दिया जाएगा, वे हैं:
वैशाली सेक्टर-4 और सेक्टर-5 की सड़क
हर्षवर्धन मार्ग
ईडीएम मॉल मार्ग
चौधरी चरण सिंह मार्ग
काला पत्थर मार्ग
कावेरी मार्ग
सुशील नैय्यर मार्ग
शिप्रा मॉल मार्ग
शहीद कैप्टन मनोज पांडे मार्ग
शहीद देवेंद्र सिंह जस मार्ग
कस्तूरबा गांधी मार्ग
यह भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में फिर से फर्राटे भरेंगे वाहन, बढ़ी स्पीड लिमिट, जानें नई Traffic Advisory
पहली मॉडल सड़क पर काम जारी
गौरतलब है कि इस योजना के तहत जिले में पहली मॉडल सड़क का निर्माण कार्य बीते वर्ष शुरू हुआ था। करीब 40 करोड़ रुपये की लागत से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से राजनगर एक्सटेंशन रोटरी गोल चक्कर और मोहन नगर तिराहा से हिंडन एयरफोर्स स्टेशन तक सड़क निर्माण कार्य जारी है।

