Delhi Exit Poll: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनने का दावा किया गया है। गुरुवार (6 फरवरी) को एक्सिस माई इंडिया ने अपने सर्वेक्षण के आंकड़े जारी किए, जिसमें बीजेपी को 25 साल बाद राजधानी में बहुमत से सरकार बनाने का अनुमान जताया गया है।
बीजेपी को पूर्ण बहुमत का अनुमान
एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 70 में से 45 से 55 सीटें मिल सकती हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) को 15 से 25 सीटों तक सीमित रहना पड़ सकता है। कांग्रेस के खाते में 0 से 1 सीट आने की संभावना जताई गई है।
वोट शेयर की बात करें तो, सर्वे के अनुसार बीजेपी को 48 फीसदी, AAP को 42 फीसदी और कांग्रेस को 7 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। अन्य दलों के खाते में 3 फीसदी वोट जाने की संभावना है। इस सर्वेक्षण में 13,000 लोगों से बातचीत की गई थी।
अन्य एग्जिट पोल एजेंसियों के अनुमान
बीजेपी की जीत का दावा सिर्फ एक्सिस माई इंडिया तक ही सीमित नहीं है। अधिकांश एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में नजर आ रहे हैं।
मैट्रिज एग्जिट पोल के अनुसार, बीजेपी को 35 से 39 सीटें मिल सकती हैं, जबकि AAP को 32 से 37 सीटें और कांग्रेस को 0 से 2 सीटें मिलने का अनुमान है।
पी-मार्क एग्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 49 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है, जबकि AAP को 21 से 31 सीटें और कांग्रेस को 0 से 1 सीट मिलने का अनुमान है।
AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
एग्जिट पोल के नतीजों को आम आदमी पार्टी ने खारिज कर दिया है। पार्टी का कहना है कि एग्जिट पोल में हमेशा उन्हें कमतर आंका जाता है और इस बार भी वही हुआ है। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को आरोप लगाया कि बीजेपी दिल्ली में ऑपरेशन लोटस चला रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सात विधायकों को फोन कर 15 करोड़ रुपये का लालच देकर खरीदने की कोशिश की जा रही है। संजय सिंह ने दावा किया कि 8 फरवरी से पहले ही बीजेपी ने हार मान ली है और अब खरीद-फरोख्त के जरिए सत्ता पाने की कोशिश कर रही है।
बीजेपी का दावा और कांग्रेस की उम्मीदें
सर्वेक्षण के नतीजों से उत्साहित बीजेपी ने कहा कि उसे 50 से अधिक सीटें मिलेंगी और वह सरकार बनाने जा रही है। वहीं, कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार वह अपना खाता खोलेगी और उसके वोट शेयर में भी इजाफा होगा।
दिल्ली में बुधवार (5 फरवरी) को मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें 60.44 फीसदी वोटिंग हुई थी। पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को भारी बहुमत से हराया था। अब देखना यह है कि इस बार के नतीजे क्या रुख अपनाते हैं।