Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में एक बार फिर अव्यवस्था सामने आई है। पांटून पुल संख्या 19 से आम श्रद्धालुओं के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है, जबकि इसी पुल से पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां बेरोक-टोक आ-जा रही हैं। इस भेदभाव से नाराज श्रद्धालुओं ने मौके पर नारेबाजी शुरू कर दी और प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
जनता परेशान, इधर से उधर भटक रही भीड़
घटनास्थल पर मौजूद श्रद्धालुओं ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि अधिकारी उन्हें कभी पुल संख्या 17 तो कभी 19 भेज रहे हैं, जिससे लोग घंटों से इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि वे लंबे समय से चल रहे हैं, लेकिन हर जगह भारी जाम लगा हुआ है और प्रशासन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है।
शास्त्री ब्रिज पर भी भारी जाम, पुलिस ने साधी चुप्पी
जानकारी के अनुसार, शास्त्री ब्रिज पर भी भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी इस संबंध में कोई जवाब देने को तैयार नहीं हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मेला प्रशासन हालात संभालने में पूरी तरह विफल साबित हो रहा है।
ये भी पढें..
प्रशासन की गाड़ियां रोकने पर बढ़ा आक्रोश
जब श्रद्धालुओं ने देखा कि प्रशासन की गाड़ियां पांटून पुल से बेरोकटोक गुजर रही हैं, तो उन्होंने इसका विरोध किया। इसके बाद प्रशासन को मजबूरन अपनी गाड़ियां वापस भेजनी पड़ीं। इस संबंध में जब एबीपी न्यूज़ ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से बात की, तो उसने कहा कि मेले में गाड़ियों की अनुमति नहीं है। जबकि, नो व्हीकल जोन का नियम केवल 4 फरवरी तक लागू था।
श्रद्धालुओं की शिकायत है कि प्रशासन दोहरी नीति अपना रहा है, जिससे आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस अव्यवस्था को लेकर प्रशासन का कोई ठोस बयान अब तक सामने नहीं आया है।