Noida News: नोएडा के चार प्रसिद्ध स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि यह धमकी किसी अपराधी ने नहीं, बल्कि दिल्ली के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने दी थी। पुलिस ने एक स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर थाना सेक्टर-126 में मामला दर्ज कर लिया है।
धमकी भरे ई-मेल से मचा हड़कंप
डीसीपी नोएडा जोन, रामबदन सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह 8:30 बजे स्कूल प्रबंधनों से सूचना मिली कि उन्हें बम धमकी वाला ई-मेल मिला है। यह मेल सेक्टर-132 स्थित स्टेप बाय स्टेप स्कूल, सेक्टर-127 स्थित ज्ञानश्री स्कूल, सेक्टर-128 स्थित हेरिटेज स्कूल और सेक्टर-126 स्थित मयूर स्कूल को भेजा गया था। सभी स्कूलों को यह मेल मंगलवार देर रात मिला था।
धमकी की सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और दमकल कर्मियों के साथ भारी पुलिस बल स्कूलों में तैनात कर दिया गया। करीब दो घंटे तक सभी स्कूल परिसरों की गहनता से जांच की गई, लेकिन कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
साइबर सेल की जांच में हुआ खुलासा
डीसीपी ने बताया कि फर्जी ई-मेल कहां से भेजा गया, इसकी जांच साइबर सेल द्वारा की गई। जांच में बुधवार देर रात ई-मेल भेजने वाले की पहचान कर ली गई। आरोपी छात्र उन्हीं में से एक स्कूल में पढ़ता है जिसे धमकी दी गई थी। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी, जिससे धमकी देने के पीछे की मंशा का पता चल सके।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहला मामला नहीं है जब नोएडा के स्कूलों को इस तरह की धमकियां मिली हों। पिछले कुछ महीनों में लगातार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलती रही हैं। पिछले वर्ष दिल्ली पब्लिक स्कूल को भी इसी तरह का धमकी भरा ई-मेल मिला था, जिसके संबंध में थाना सेक्टर-20 में मामला दर्ज कर जांच आईटी सेल को सौंपी गई थी।
अभिभावकों में फैली दहशत, पुलिस ने किया आश्वस्त
धमकी की खबर मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में अभिभावक अपने बच्चों को लेने स्कूल के गेट पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अभिभावकों को समझाया और आश्वस्त किया कि सभी स्कूल सुरक्षित हैं। जांच पूरी होने के बाद स्कूलों में पढ़ाई पुनः शुरू कर दी गई।
अभिभावक अमित सिरोही ने कहा, “बेटे को थोड़ी देर पहले ही स्कूल छोड़ा था और घर पहुंचे भी नहीं थे कि धमकी की सूचना मिल गई। स्कूल पहुंचकर पूरी जानकारी ली और जब पता चला कि सूचना फर्जी थी तो राहत की सांस ली।”
वहीं, अभिभावक लक्ष्मी ने कहा, “पति बेटी को स्कूल छोड़कर ऑफिस निकल गए थे। जैसे ही धमकी की सूचना मिली, मैं स्कूटी लेकर स्कूल पहुंची। इस तरह के ई-मेल भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”
स्कूल प्रबंधन ने व्हाट्सऐप ग्रुप पर दी सूचना
स्कूल प्रबंधनों के अनुसार, धमकी भरा ई-मेल मंगलवार देर रात अलग-अलग समय पर स्कूल की मेल आईडी पर आया। बुधवार सुबह जब कर्मचारियों ने मेल चेक किया, तब इसकी जानकारी मिली। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया और अभिभावकों के व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी जानकारी साझा की गई।