PM In Loksabha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दिया। उन्होंने अपने 14वें संबोधन में देशवासियों का आभार व्यक्त किया और सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और कहा कि एनडीए सरकार ने झूठे नारे नहीं, बल्कि सच्चा विकास दिया है, जिससे 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं।
केजरीवाल पर “जकूजी” वाला तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि एनडीए सरकार का ध्यान “जकूजी” और स्टाइलिश शावर पर नहीं, बल्कि हर घर तक पानी पहुंचाने पर है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले 75% घरों में नल का पानी नहीं था, लेकिन उनकी सरकार ने पांच साल में 12 करोड़ घरों को नल का पानी उपलब्ध कराया है।
राहुल गांधी पर निशाना: “झोपड़ियों में फोटो सेशन”
पीएम मोदी ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग गरीबों की झोपड़ियों में फोटो सेशन कराकर मनोरंजन करते हैं, इसलिए उन्हें संसद में गरीबों की बात बोरिंग लगती है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार की योजनाओं ने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। विपक्ष के हंगामे पर उन्होंने कहा, “जब बुखार चढ़ता है तो लोग कुछ भी बोल देते हैं।”
‘बचत भी, विकास भी’ का मंत्र
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहले दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था, तो गरीब तक केवल 15 पैसे पहुंचते थे। लेकिन उनकी सरकार ने इसे रोकने के लिए तकनीक का इस्तेमाल किया और अब जनता का पैसा, जनता के लिए ही खर्च हो रहा है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले सिर्फ दो लाख रुपये की आय पर कर छूट थी, लेकिन आज 12 लाख रुपये तक कर में राहत दी गई है।
10,000 टिंकरिंग लैब शुरू, 50,000 और बनेंगी
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने 10,000 टिंकरिंग लैब स्थापित की हैं और इस बजट में 50,000 नई लैब बनाने की योजना है। उन्होंने बताया कि आज पूरी दुनिया भारत की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमताओं की ओर देख रही है।
‘आप-दा’ वाली पार्टियां युवाओं के भविष्य के लिए खतरा
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां युवाओं के भविष्य के लिए ‘आप-दा’ जैसी हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन उन्हें कभी पूरा नहीं करतीं।
परमाणु ऊर्जा क्षेत्र खोला, मिलेगा दीर्घकालिक लाभ
मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने परमाणु ऊर्जा क्षेत्र को खोलने का निर्णय लिया है, जिससे देश को दीर्घकालिक लाभ होगा। उन्होंने इसे “डबल एआई” (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एस्पिरेशनल इंडिया) का हिस्सा बताया।
‘कुछ लोग अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं’
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 70 सालों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया था, लेकिन उनकी सरकार ने संविधान की भावना के अनुरूप काम करते हुए ऐतिहासिक फैसले लिए।
आयुष्मान भारत योजना का विस्तार
प्रधानमंत्री ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का विस्तार 30,000 अस्पतालों तक हो गया है, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने राजनीतिक कारणों से गरीबों को इस योजना से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि कैंसर मरीजों को इससे काफी फायदा मिला है और हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय रिपोर्ट ने इसे सराहा है।
मेडिकल कॉलेजों की संख्या दोगुनी
पीएम मोदी ने बताया कि 2014 से पहले भारत में सिर्फ 387 मेडिकल कॉलेज थे, लेकिन आज इनकी संख्या बढ़कर 780 हो गई है। एससी वर्ग की मेडिकल सीटें 7,700 से बढ़कर 17,000 और ओबीसी वर्ग की सीटें 14,000 से बढ़कर 32,000 हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Ghaziabad News: अवैध कब्जा को लेकर नगर निगम ने की बुलडोजर कार्रवाई, 200 करोड़ रुपये की जमीन कराई कब्जामुक्त
जाति पर राजनीति करना बन गया है फैशन
मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति पर राजनीति करना एक फैशन बन गया है। उन्होंने बताया कि 30-35 सालों से ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग हो रही थी, लेकिन इसे उनकी सरकार ने पूरा किया।
तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को मिला अधिकार
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने तीन तलाक को खत्म कर मुस्लिम महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकार दिलाए हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि जो लोग संविधान की बातें करते हैं, उन्होंने मुस्लिम महिलाओं को दशकों तक पीड़ा में जीने के लिए मजबूर किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संबोधन के दौरान विपक्ष ने लगातार हंगामा किया, लेकिन पीएम मोदी ने अपने भाषण में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए विपक्ष पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ा।