Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरा और अंतिम अमृत स्नान चल रहा है। सुबह चार बजे से ब्रह्म मुहूर्त में साधु-संतों और अखाड़ों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने स्नान किया, जिसके बाद बारी-बारी से सभी 13 अखाड़ों के साधु-संत पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा चाक-चौबंद
बसंत पंचमी के इस पावन स्नान के लिए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। इस दौरान स्नान स्थल पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रशासन के अनुसार, आज लगभग पांच करोड़ श्रद्धालुओं के अमृत स्नान करने की संभावना है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वन-वे रूट बनाया गया है, जिससे स्नान सुचारू रूप से हो सके।
हेलीकॉप्टर से हुआ पुष्प वर्षा
श्रद्धालुओं के उत्साह को बढ़ाने के लिए प्रशासन की ओर से हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए गए। वहीं, अखाड़ों का शाही स्नान पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न हो रहा है। श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी और श्री पंच दशनामी जूना अखाड़े ने भी संगम में अमृत स्नान किया।
सीएम योगी वार रूम से कर रहे निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद वार रूम से महाकुंभ के इस अंतिम स्नान पर नजर रख रहे हैं। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे से सबक लेते हुए इस बार प्रशासन ने सुरक्षा को पहले से अधिक मजबूत किया है। सीएम योगी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
भीड़ नियंत्रित, मकर संक्रांति व मौनी अमावस्या की तुलना में कम भीड़
इस बार बसंत पंचमी पर मौनी अमावस्या की तुलना में भीड़ कम देखी गई। प्रशासन ने बैरिकेडिंग, वन-वे रूट और पीपा पुल खोलने जैसे इंतजाम किए हैं, जिससे श्रद्धालु संगम नोज तक आसानी से पहुंच रहे हैं और स्नान कर रहे हैं।
महाकुंभ से अब विदाई लेंगे साधु-संत
आज अंतिम अमृत स्नान के बाद साधु-संत अपने-अपने अखाड़ों की ओर प्रस्थान करेंगे। इस तरह, महाकुंभ का यह शुभ आयोजन अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है।