Greater Noida: ग्रेटर नोएडा पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर पुलिस ने एक ट्रक से करीब 135 पेटी अवैध विदेशी शराब बरामद की है, जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब
जानकारी के मुताबिक, शराब तस्कर इस खेप को अवैध रूप से बिहार ले जा रहे थे, जहां शराब पर प्रतिबंध लगा हुआ है। तस्करों ने शराब की पेटियों को ट्रक में खुफिया तरीके से छिपा रखा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते उनकी यह चालाकी नाकाम हो गई।
दादरी पुलिस और आबकारी विभाग की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक में भारी मात्रा में अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने लुहारली टोल प्लाजा पर चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध ट्रक को रोककर जांच की। जांच के दौरान ट्रक से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद हुई।
ये भी पढें..
Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में जारी मौसम का उतार-चढ़ाव, दिन में गर्मी तो सुबह-शाम ठंड
तस्कर गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने मौके से एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस मामले में पुलिस शेष तस्करों और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और किसी भी तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।