Ghaziabad News: गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार शाम दो स्थानों पर स्पा और थेरेपी सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर 9 महिलाओं को रेस्क्यू किया है।
स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी
वैशाली सेक्टर-चार के श्रीराम प्लाजा में संचालित हो रहे माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर और गोल्डन थेरेपी सेंटर पर एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि इन सेंटरों में देह व्यापार कराया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी और रेस्क्यू की गई महिलाएं
छापेमारी के दौरान पुलिस ने महिला संचालिका, उसके पति कुलदीप (निवासी विवेक विहार, दिल्ली), विक्की सोवती (निवासी पूर्वी रोहताश नगर, शाहदरा) और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा, दोनों सेंटर से जबरन बुलाई गईं 9 महिलाओं को रेस्क्यू किया गया।
ब्लैकमेल कर कराया जा रहा था देह व्यापार
रेस्क्यू की गई महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि उन्हें नौकरी का झांसा देकर बुलाया गया था। रिसेप्शनिस्ट की नौकरी देने के नाम पर उनके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए गए और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया गया।
ग्राहकों को भेजे जाते थे फोटो
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि देह व्यापार कराने वाले संचालक और मैनेजर ग्राहकों को महिलाओं और युवतियों के फोटो भेजते थे। सौदा तय होने के बाद ग्राहक को सेंटर पर बुलाकर गलत काम कराया जाता था।
यह भी पढ़ें: Auto Expo India 2025: भारत में पहली ‘एयर टैक्सी’ का अनावरण, ‘ZERO’ से खुलेगी नई उड़ान की राह
गैंगस्टर ऐक्ट के तहत होगी कार्रवाई
पुलिस ने महिलाओं के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनके खिलाफ गैंगस्टर ऐक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाएगी।
पत्नी के साथ चला रहा था गलत काम
पुलिस जांच में पता चला कि माउंटेन स्पा एंड थेरेपी सेंटर का संचालक कुलदीप अशिक्षित है और वह अपनी दसवीं पास पत्नी के साथ कई महीनों से देह व्यापार का अवैध काम कर रहा था।
पहले भी हुई कार्रवाई
ट्रांस हिंडन क्षेत्र में पुलिस द्वारा देह व्यापार के ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके बावजूद इस अवैध धंधे पर लगाम नहीं लग रही है। कुछ दिन पहले भी इंदिरापुरम क्षेत्र में इसी प्रकार का मामला सामने आया था। शालीमार गार्डन, साहिबाबाद, खोड़ा और अन्य स्थानों पर भी पुलिस कई बार इस तरह के मामले पकड़ चुकी है।
पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी
पुलिस अधिकारियों ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।