Ghaziabad News: सदर विधायक संजीव शर्मा और सांसद अतुल गर्ग ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर लाइनपार क्षेत्र में खाली पड़ी रक्षा भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की। नगर विधायक संजीव शर्मा ने अवैध अतिक्रमण को कानून व्यवस्था के लिए खतरा बताते हुए कहा कि रक्षा भूमि पर असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने जोर दिया कि इन अतिक्रमणों को हटाने से लाइनपार क्षेत्र से अपराध भी खत्म हो जाएगा।
सदर विधायक क्षेत्रीय विकास के लिए प्रतिबद्ध
सदर विधायक संजीव शर्मा कार्यभार संभालने के बाद से ही अपने क्षेत्र के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत अब उनका ध्यान लाइनपार क्षेत्र में खाली पड़ी रक्षा भूमि पर अतिक्रमण के महत्वपूर्ण मुद्दे को सुलझाने पर है। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए विधायक संजीव शर्मा ने सांसद अतुल गर्ग के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।
झुग्गियों से परेशान लाइनपार निवासी
नगर विधायक संजीव शर्मा ने रक्षा मंत्री को बताया कि लाइनपार क्षेत्र में खाली पड़ी रक्षा भूमि के एक बड़े हिस्से पर असामाजिक तत्वों और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा कर रखा है और वहां झुग्गियां बना रखी हैं। यह अतिक्रमण पुराना विजय नगर स्थित वाल्मीकि बस्ती से लेकर भूड़ भारत नगर स्थित चावला होटल तक फैला हुआ है। खाली पड़ी रक्षा भूमि पर बनी अधिकांश झुग्गियों पर असामाजिक व आपराधिक तत्वों का कब्जा है, जो प्रतिदिन अपराध करते हैं, जिससे पूरे लाइनपार क्षेत्र के निवासियों में परेशानी व भय व्याप्त है।
यह भी पढ़ें: Noida News: जेवर एयरपोर्ट को ईंधन की आपूर्ति करेगा IOCL, 30 साल के लिए हुआ समझौता
अरबों की भूमि पर अतिक्रमण
सांसद अतुल गर्ग ने रक्षा भूमि पर असामाजिक व आपराधिक तत्वों के कब्जे का मुद्दा उठाया, जिससे लाइनपार क्षेत्र में प्रतिदिन आपराधिक गतिविधियां होती हैं। विधायक संजीव शर्मा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बताया कि लाइनपार क्षेत्र में लाखों लोग रहते हैं और अतिक्रमित रक्षा भूमि पर असामाजिक व आपराधिक तत्वों के कब्जे के कारण वे परेशान व भयभीत हैं। इसलिए उन्होंने अनुरोध किया कि अरबों रुपये की इस रक्षा भूमि पर अतिक्रमण हटाया जाए, ताकि अपराध पर अंकुश लगे और लाइनपार क्षेत्र का समग्र विकास हो सके।

