Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरणों के सीईओ मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में किसी भी किसान को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अगर किसी किसान को कोई समस्या आती है तो जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। किसानों से जुड़े मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तीनों प्राधिकरणों को किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
डीएम और सीईओ से जिले की स्थिति के बारे में पूछा
योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से जिले के किसानों की स्थिति के बारे में पूछा। जिलाधिकारी ने बताया कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है। किसानों को आबादी भूखंड योजना का लाभ दिलाने के लिए उनसे जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरणों से किसानों से जुड़े विकास कार्यों का डाटा मांगा।
यह भी पढ़ें: IND Vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने 184 रनों से जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, सीरीज में 2-1 से बनाई बढ़त
किसानों के पक्ष में फैसला
योगी आदित्यनाथ ने तीनों प्राधिकरणों के सीईओ और जिलाधिकारी को किसानों से जुड़ी फाइलें लखनऊ भेजने के निर्देश दिए। अगर किसानों से जुड़ी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो तत्काल शासन को अवगत कराया जाए। मुख्य सचिव पहले ही किसानों के पक्ष में निर्णय ले चुके हैं और आगे भी उन निर्णयों को बरकरार रखा जाना चाहिए।

