Noida News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर की विकास परियोजनाओं की समीक्षा की। रविवार को मुख्यमंत्री ने दिल्ली स्थित यूपी भवन में बैठक कर नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में विकास कार्यों की जानकारी जुटाई। इस दौरान विभिन्न परियोजनाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के समक्ष औद्योगिक विकास, निवेश, विकास परियोजनाएं, भूमि उपलब्धता और किसानों से जुड़े मुद्दे जैसे विषय प्रस्तुत किए गए।
आवंटन नीति पर चर्चा
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और जेवर में विकसित की जा रही फिल्म सिटी परियोजना की प्रगति के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे नोएडा एलिवेटेड रोड, सेक्टर-151ए में इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स, सेक्टर-96 में प्रशासनिक भवन और सेक्टर-51 और सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशनों के बीच स्काईवॉक पर भी चर्चा की गई। कुछ परियोजनाएं GRAP-4 के कारण विलंबित हैं, जिसके लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए। आवंटन नीति के संबंध में आगे की चर्चा की गई।
यह भी पढ़ें: Noida: नए साल में परिवहन विभाग की बड़ी सौगात, नोएडा निवासियों को मिलेंगी नई सुविधाएं
बिल्डर्स और फ्लैट खरीदारों पर चर्चा
अमिताभ कांत की सिफारिशों के अनुसार, समीक्षा में बिल्डर्स द्वारा तीनों प्राधिकरणों में जमा किए गए भुगतान का प्रतिशत 25% की दर से शामिल किया गया। खरीदारों की रजिस्ट्री की स्थिति पर भी चर्चा की गई। यह पाया गया कि बिल्डर्स ने अब तक नोएडा प्राधिकरण में लगभग ₹500 करोड़ जमा किए हैं। बैठक में तीनों प्राधिकरणों के सीईओ, एसीईओ, ओएसडी और जीएम शामिल हुए।

