Noida: नोएडा सेक्टर-30 में एक कारोबारी के घर हुई लूटपाट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। घटना में शामिल चार बदमाशों की पहचान हो गई है। करीब एक हजार सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने कई अहम सुराग जुटाए हैं। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीआरटी और स्वॉट टीमों समेत कुल आठ टीमें गठित की गई हैं।
चार बदमाश शामिल, पूरी योजना बनाई गई थी
पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि तीन बदमाश लूटपाट के लिए घर के अंदर दाखिल हुए थे, जबकि चौथा बाहर निगरानी कर रहा था। यह भी स्पष्ट हुआ है कि वारदात से पहले बदमाशों ने कई दिनों तक क्षेत्र की रेकी की थी। बदमाश कारोबारी अमरदीप के घर के बाहर काफी देर तक मंडराते रहे और मौका पाते ही अंदर घुस गए। पूरी लूटपाट महज 15-20 मिनट में अंजाम दी गई।
कारोबारी के सिक्योरिटी गार्ड पर शक बरकरार
पुलिस अब तक कारोबारी के सिक्योरिटी गार्ड की भूमिका पर संशय जता रही है। बदमाशों का रहन-सहन बांस बल्ली क्षेत्र के 200 मीटर के अंदर बताया जा रहा है। ऐसे में पुलिस वारदात से जुड़े हर संदिग्ध बिंदु की जांच कर रही है।
घर आने-जाने वालों की जानकारी जुटा रही पुलिस
घटना से कुछ दिन पहले कारोबारी के घर आए लोगों की जानकारी जुटाने पर भी पुलिस का जोर है। बुधवार को पुलिस ने कई संदिग्धों, कारोबारी के करीबियों और पड़ोसियों से पूछताछ की।
डीसीपी का बयान
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश के लिए सभी संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने कहा, “बदमाशों की गिरफ्तारी जल्द होगी।”
ये भी पढें..
New Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार, देश भर में शोक की लहर
घटना का विवरण
यह घटना रविवार रात करीब सवा तीन बजे की है। तीन हथियारबंद बदमाश सेक्टर-20 के बी ब्लॉक में बी-11 स्थित कारोबारी अमरदीप के घर घुसे। उन्होंने अमरदीप, उनकी पत्नी परविंदर कौर और बेटी गुर किरन को बंधक बना लिया और लगभग तीन लाख रुपये लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश तीनों को कारोबारी की गाड़ी में बैठाकर एक्सप्रेस वे की तरफ ले गए।
स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस ने पीछा किया, लेकिन बदमाश कार छोड़कर फरार हो गए।

