Noida News: नोएडा के सेक्टर-154 के बड़ौली में गुरुवार को प्राधिकरण की टीम पर हमला किया गया। घटना के दौरान बदमाशों ने सुपरवाइजर और पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। सूचना मिलने पर नॉलेज पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्राधिकरण की टीम को बचाया। इस मामले में प्राधिकरण की टीम ने कई नामजद और अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पथराव का आरोप
बताया जा रहा है कि गुरुवार को नोएडा प्राधिकरण की टीम जेसीबी मशीनों और पुलिस बल के साथ सेक्टर-154 के बड़ौली पहुंची थी। प्राधिकरण की टीम अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर रही थी, तभी एक किसान संगठन के कथित सदस्य मौके पर पहुंचे। आरोप है कि सदस्यों ने हंगामा किया और प्राधिकरण कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उन्होंने प्राधिकरण कर्मचारियों और पुलिस पर पथराव भी किया। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने किसी तरह उन्हें बचाया।
वायरल वीडियो
घटना का एक मिनट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि प्राधिकरण की जेसीबी और कर्मचारी अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर रहे थे, तभी किसानों का एक समूह वहां पहुंचा और प्राधिकरण कर्मचारियों पर हमला करने के बाद उन पर पथराव करने लगा। इस संबंध में नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने बताया कि प्राधिकरण की टीम ने उन्हें पहले से सूचना नहीं दी थी। घटना के बाद ही उन्हें इसकी जानकारी दी गई। प्राधिकरण के वर्क सर्किल-10 के जूनियर इंजीनियर शेखर चौहान ने घटना की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच जारी है।