Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में अंसल गोल्फ सोसाइटी में युवती के जन्मदिन समारोह के दौरान एक युवक ने अपने दोस्त को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मृतक के दोस्त को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार बुधवार को अंसल सोसाइटी में रहने वाली युवती अपना जन्मदिन मना रही थी। जन्मदिन की पार्टी में उसके दोस्त 24 वर्षीय जितेंद्र शर्मा और चिराग चौधरी भी शामिल हुए थे। जश्न के दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। चिराग चौधरी ने जितेंद्र शर्मा पर चाकू से हमला कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें: Supreme Court: प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट में विवाद, जानिए रद्द करने की मांग और इसके पक्ष-विपक्ष
पुलिस का बयान
पुलिस जांच में पता चला है कि पैसे और कुछ अन्य बातों को लेकर कहासुनी हुई थी। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक जितेंद्र शर्मा और चिराग चौधरी मिलकर बीटा-2 थाना क्षेत्र में कैफे चलाते थे। वे दोस्त थे। जितेंद्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी चिराग को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।