UP News: उत्तर प्रदेश में सर्दियों के मौसम में एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहतभरी खबर है। योगी सरकार ने सर्दियों में एयर कंडीशन (एसी) बसों के किराए में छूट देने का निर्णय लिया है। इस फैसले के तहत 16 दिसंबर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक एसी बसों का किराया 10 से 15 प्रतिशत तक कम किया जाएगा।
यात्रियों को राहत और रोडवेज को फायदा
यह कदम यूपी परिवहन निगम की ओर से यात्रियों की सहूलियत और सर्दियों में बसों की खाली सीटों को भरने के लिए उठाया गया है। विभाग के अनुसार, सर्दियों के दौरान एसी बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घट जाती है, जिससे रोडवेज को घाटा उठाना पड़ता है। इस छूट से यात्रियों को फायदा होगा और रोडवेज की आय में भी सुधार होगा।
16 दिसंबर से लागू होगी योजना
परिवहन विभाग ने जानकारी दी है कि यह छूट 16 दिसंबर से लागू होगी और 28 फरवरी 2025 तक जारी रहेगी। यूपी रोडवेज के पास कुल 647 एसी बसें हैं, जिनमें से 608 सामान्य और बाकी अनुबंधित डीलक्स व वॉल्वो बसें हैं।
किराए में छूट का लाभ
वर्तमान में सामान्य बसों में 100 किमी तक की यात्रा के लिए 130 रुपये किराया लिया जाता है। एसी बसों में यह किराया 165 रुपये तक होता है। लेकिन छूट लागू होने के बाद एसी बसों का किराया सिर्फ 147 रुपये होगा। इससे एसी बसों की सेवा सस्ती हो जाएगी और यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।
परिवहन विभाग की प्रतिक्रिया
परिवहन विभाग के पीआरओ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना के परिणामों पर नजर रखी जाएगी। अगर इससे यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी होती है तो इस योजना को आगे भी जारी रखा जा सकता है।
ये भी पढें..
Ghaziabad: हिंडन नदी के प्रदूषण पर एनजीटी सख्त, यूपी सरकार और पर्यावरण एजेंसियों को नोटिस जारी
सर्दियों में एसी बसों की जरूरत कम
सर्दियों में ठंडा मौसम होने के कारण यात्रियों को एसी बसों की आवश्यकता कम होती है, जिससे इन बसों में सीटें खाली रह जाती हैं। लेकिन यह छूट यात्रियों को एसी बसों में सफर करने के लिए प्रोत्साहित करेगी और रोडवेज की सेवाओं को लाभदायक बनाएगी।