– पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच को सौंपी अकाउंट हैक की जांच
कानपुर :- कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार की देर शाम को हैकर्स ने हैक कर लिया। इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है।
बता दें कि पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर का ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने मामले को गंभीरता से लिया और इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी दी है। अब क्राइम ब्रांच की टीम जांच करके मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगी।