नई दिल्ली: दिल्ली की जनता के लिए राहत भरी खबर है। पेट्रोल के दामों में आठ रुपये तक की कमी कर दी है। यह फैसला दिल्ली सरकार ने आज कैबिनेट बैठक के बाद लिया। दिल्ली सरकार ने बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए पेट्रोल पर लगने वाले 30 प्रतिशत के वैट को लगभग 11 प्रतिशत घटाते हुए 19.40 प्रतिशत कर दिया है। इस तरह पेट्रोल की कीमत अब दिल्ली में आठ रुपये प्रति लीटर तक घट गई है। पेट्रोल के घटे हुए दाम आज आधी रात से लागू होंगे। यह कैबिनेट बैठक 11:30 बजे हुई।
केंद्र सरकार ने पहले ही पेट्रोल-डीजल पर टैक्स घटा दिया था, जिसके बाद से राज्य सरकारों पर दबाव था कि वह अपने स्तर पर वैट की कीमतों में कमी कर जनता को राहत दें। कई राज्य पहले ही पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम कर चुके हैं। तेल कंपनियों ने भी एक्साइज ड्यूटी में कटौती के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना जारी किए जाते हैं। तेल कंपनियां रोज सुबह 6 बजे तेल के दाम जारी करती हैं।
(मीनाक्षी रजत तिवाड़ी)