Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों और रुझानों के बीच डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर हो रही चर्चाओं का जवाब दिया। चुनाव नतीजों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी। यह हमारी उम्मीदों से परे है। डेढ़ घंटे बाद तीनों पार्टियां मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगी।”
उन्होंने कहा, “हम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। हम पार्टी ऑफिस जाएंगे। इसके बाद मैं नागपुर जाऊंगा।” महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा, “सीएम पर फैसला तीनों पार्टियां मिलकर करेंगी।” महायुति की विधायक दल की बैठक कल होगी। 25 नवंबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना जाएगा और 26 नवंबर को सरकार का गठन होगा। बीजेपी के पर्यवेक्षक कल मुंबई पहुंचेंगे।
कौन कितनी सीटों पर चल रहा आगे ?
महाराष्ट्र विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी की अगुवाई वाली महायुति ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक नवीनतम रुझानों के अनुसार, भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति 225 सीटों पर, कांग्रेस के नेतृत्व वाली एमवीए 55 सीटों पर और अन्य 08 सीटों पर आगे चल रही है।