Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले कैश वितरण घोटाले को लेकर राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। वरिष्ठ भाजपा नेता और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर वोट के बदले पैसे बांटने का आरोप लगा है। उनके खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। इन आरोपों के बीच तावड़े ने अपने बचाव में बयान जारी किया है।
कैश विवाद पर तावड़े का बचाव
अपना बचाव करते हुए भाजपा महासचिव विनोद तावड़े ने कहा, “नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक थी। मैं वहां आदर्श आचार संहिता के नियमों और मतदान के दिन प्रक्रियाओं को समझाने गया था। विपक्ष को लगा कि मैं पैसे बांट रहा हूं। वे चाहें तो जांच कर लें।”
चुनाव आयोग से निष्पक्ष जांच की मांग
तावड़े ने कहा, “विधायक क्षितिज ठाकुर समेत बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं को लगा कि हम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और पुलिस जांच करे। मैं 40 साल से पार्टी से जुड़ा हूं और पूरा संगठन मुझे जानता है। हालांकि, मेरा दृढ़ विश्वास है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष जांच करनी चाहिए।
VBA ने पैसे बांटने का आरोप लगाया
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी (VBA) ने आरोप लगाए थे। VBA विधायक क्षितिज ठाकुर और उनके समर्थकों ने विनोद तावड़े पर चुनाव से पहले पैसे बांटने का आरोप लगाया था।
इसके बाद पालघर के नालासोपारा विधानसभा क्षेत्र में VBA कार्यकर्ताओं ने तावड़े को घेर लिया, जिससे काफी हंगामा हुआ। हालांकि, वरिष्ठ भाजपा नेता ने अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है।