Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सेक्टर-146 के पास तेज रफ्तार कैब अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चालक की तत्काल मौत हो गई।
क्या है पूरी घटना
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली के कीर्ति नगर निवासी 38 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। अमित कुमार पुत्र महेंद्र मंडल कमला नेहरू कैंप, रमेश नगर में रहते थे। हादसे के समय वह अपनी स्विफ्ट डिजायर टैक्सी (नंबर HR55AG6687) नोएडा से परी चौक की ओर चला रहे थे।
यह भी पढ़ें: Noida: गौतमबुद्ध नगर में वायु प्रदूषण और पर्यावरण संरक्षण के लिए कड़े कदम, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
इलाज के दौरान चालक की मौत
सेक्टर-146 मेट्रो स्टेशन के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घायल चालक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नॉलेज पार्क पुलिस ने जांच पूरी कर पोस्टमार्टम की व्यवस्था की। शव परिवार को सौंप दिया गया है तथा पुलिस दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

