Greater Noida: ग्रेटर नोेएडा को साफ-सुथरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एक बड़ी पहल की है। शहर में अब कूड़े-कचरे के बड़े पहाड़ नहीं दिखेंगे। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने राष्ट्रीय थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी), रिलायंस बायो एनर्जी और आकांक्षा एंटरप्राइजेज के साथ समझौता किया है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रवि कुमार एनजी ने इस योजना की जानकारी देते हुए बताया कि कूड़े के निस्तारण के लिए एक विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है, जिससे ग्रेटर नोएडा का भविष्य स्वच्छ और हरा-भरा बन सकेगा।
अस्तोली गांव में 75 एकड़ भूमि पर बनेगा कचरा निस्तारण प्लांट
प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा के अस्तोली गांव में 75 एकड़ भूमि पर इस परियोजना का निर्माण किया जा रहा है। एनटीपीसी को 20 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जिसमें वह प्रतिदिन 4 टन सूखे कचरे से कोयला बनाएगा। इस कोयले का उपयोग बिजली उत्पादन के लिए किया जाएगा। परियोजना अक्टूबर 2025 में शुरू होगी और 2050 तक चलेगी। एनटीपीसी ने प्राधिकरण के साथ 25 वर्षों का अनुबंध किया है और निर्माण कार्य पहले से ही प्रारंभ हो चुका है।
रिलायंस बायो एनर्जी बनाएगी बायोगैस
रिलायंस बायो एनर्जी को गीले कचरे से बायोगैस बनाने के लिए 11 एकड़ भूमि दी गई है। इस प्लांट द्वारा निर्मित बायोगैस का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाएगा। इसके बदले में रिलायंस बायो एनर्जी प्राधिकरण को प्रति वर्ष 246 लाख रुपये की रॉयल्टी प्रदान करेगी। यह प्रोजेक्ट अप्रैल 2026 से मार्च 2051 तक जारी रहेगा।
आकांक्षा एंटरप्राइजेज बनाएगी बायो सीएनजी
इसके अलावा बायो सीएनजी उत्पादन के लिए आकांक्षा एंटरप्राइजेज को 5 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। यह कंपनी गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाएगी और इसके बदले में प्राधिकरण को 18 लाख रुपये वार्षिक रॉयल्टी देगी। इस परियोजना का संचालन भी अप्रैल 2026 से मार्च 2051 तक किया जाएगा।
प्रदूषण मुक्त प्लांट और हरित क्षेत्र की योजना
प्राधिकरण ने इन प्लांट्स के आसपास के क्षेत्रों को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के लिए एक विशेष योजना बनाई है। प्लांट्स के आस-पास 30 एकड़ भूमि पर हरियाली विकसित की जा रही है और विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाए जा रहे हैं। इससे न केवल वातावरण शुद्ध रहेगा, बल्कि किसी प्रकार की दुर्गंध भी नहीं फैलेगी। सीईओ रवि कुमार एनजी ने बताया कि सभी प्लांट्स प्रदूषण मुक्त होंगे, ताकि स्थानीय निवासियों को यह महसूस न हो कि यहां कोई कचरा निस्तारण केंद्र है।
ये भी पढें..
Rahul Gandhi: वायनाड उपचुनाव के लिए राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी को समर्थन देने की अपील की
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस पहल से शहरवासियों को मिलेगी बड़ी राहत
इस महत्वपूर्ण योजना के जरिए ग्रेटर नोएडा को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में प्राधिकरण ने एक बड़ा कदम उठाया है। उम्मीद की जा रही है कि इस परियोजना से शहर के पर्यावरण में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण प्राप्त होगा।

