VHP: विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने मुस्लिम नेताओं तौकीर राजा और ओवैसी भाइयों द्वारा दिए गए बयानों को ‘जिहादी मानसिकता’ की सोच का प्रतिबिंब बताया है। जैन का कहना है कि ‘वोट जिहाद’ का विचार नया नहीं है, बल्कि इसका इतिहास उन्नीस सौ छियालिस से जुड़ा है, जब पाकिस्तान के निर्माण के पक्ष में मुस्लिम समाज ने वोट किया था।
सुरेंद्र जैन ने अपने बयान में कहा कि पहले भी ऐसी गतिविधियाँ होती रही हैं, लेकिन अब यह लोग अधिक संगठित होकर सामने आ रहे हैं। उनके अनुसार, “आज देश में इस प्रकार की बातें की जा रही हैं कि हमारे नौजवान जाग गए तो देश के माहौल में तनाव आ जाएगा। कुछ लोग कहते हैं कि उन्होंने अपने साथियों को चुप करा रखा है, नहीं तो हालात बिगड़ सकते हैं। इस प्रकार की धमकियां उनकी जिहादी मानसिकता को दर्शाती हैं।”
राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर साधा निशाना
वीएचपी महामंत्री ने देश में बढ़ रही हेट स्पीच पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर सवाल उठाए। जैन का कहना है कि ऐसे नेता चुप रहकर यह संदेश दे रहे हैं कि वे देश को उन्नीस सौ छियालिस के ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की ओर ले जाना चाहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देश का हिंदू समाज अब जाग चुका है और ऐसे लोगों को करारा जवाब देने के लिए तैयार है।
बंगाल में बिगड़ते हालात पर जताई चिंता
सुरेंद्र जैन ने बंगाल की वर्तमान स्थिति को लेकर भी चिंता जताई। उनका कहना है कि वहाँ हिंदू समाज के खिलाफ हमले हो रहे हैं और कुछ मौलाना ऐसे लोगों को भड़काने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “विश्व हिंदू परिषद इस प्रकार के हमलों का मुँहतोड़ जवाब देना जानता है। आज देश का हिंदू संगठित हो चुका है और अब वह अपनी रक्षा के लिए सजग है।”
ये भी पढें..
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के नारे को बताया जरूरी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ के बयान का समर्थन करते हुए सुरेंद्र जैन ने कहा कि आज के समय में यह नारा आवश्यक हो गया है। उन्होंने राजस्थान के कन्हैया लाल हत्याकांड और अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि पहले हिंदुओं की यात्रा पर पत्थरबाजी की घटनाएं होती थीं, लेकिन अब कोई ऐसा कर के दिखाए।

