J&K Assembly: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में गुरुवार, 7 नवंबर 2024 को आर्टिकल 370 को लेकर भारी हंगामा हुआ। इस दौरान हाथापाई की नौबत तक आ गई और पोस्टर फाड़े गए। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही को पहले 20 मिनट के लिए स्थगित किया गया, लेकिन बाद में फिर से हंगामा बढ़ता देख स्पीकर ने इसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
लंगेट से विधायक शेख खुर्शीद सदन में आर्टिकल 370 की बहाली की मांग वाला एक पोस्टर लेकर पहुंचे थे। इस पोस्टर को देखते ही बीजेपी के विधायक भड़क गए और उन्होंने खुर्शीद के हाथ से पोस्टर छीनकर फाड़ दिया। इसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ और बीजेपी के विधायकों और विपक्षी नेताओं के बीच तीखी बहस और धक्का-मुक्की भी हुई।
बीजेपी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस पर लगाए आरोप
बीजेपी नेता रवींद्र रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 अब इतिहास का हिस्सा बन चुका है और इसे बहाल करने की मांग उठाकर उमर अब्दुल्ला सरकार पाकिस्तान का हौंसला बढ़ा रही है। उन्होंने आर्टिकल 370 को आतंकवाद और अलगाववाद को बढ़ावा देने वाला बताया और कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस इस मुद्दे को गैर-संवैधानिक तरीके से विधानसभा में लाकर जम्मू-कश्मीर में स्थिति खराब करना चाहती हैं। रैना ने कहा, “नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने भारत माता की पीठ में खंजर घोंपा है।”
ये भी पढें..
Ghaziabad News: गाजियाबाद में छठ पूजा को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित, सभी स्कूल बंद
पोस्टर के कारण भड़के बीजेपी विधायक
आर्टिकल 370 की बहाली को लेकर सरकार के खिलाफ लगे नारों के बीच लंगेट विधानसभा से विधायक खुर्शीद अहमद शेख ने सदन में आर्टिकल 370 से संबंधित बैनर दिखाना शुरू कर दिया। बीजेपी विधायक और विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने इस कदम का विरोध किया और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई की स्थिति बन गई। मार्शलों को बीच-बचाव के लिए आना पड़ा और सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।