Noida: नोएडा पुलिस बदमाशों और लुटेरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। सोमवार रात फेस-1 थाना पुलिस ने एक लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था। इसके बाद मंगलवार तड़के फेस-2 थाना पुलिस की बाइक सवार तीन चोरों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है और फरार आरोपियों की तलाश में सघन जांच अभियान जारी है।
एनएसईजेड नाले की पटरी पर मुठभेड़
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, फेस-2 थाना पुलिस मंगलवार तड़के एनएसईजेड नाले की पटरी पर चेकिंग कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, परंतु वे नहीं रुके और तिराहे की ओर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करना शुरू किया, और इसी बीच भागने की कोशिश में बदमाशों की बाइक असंतुलित होकर गिर गई। इसके बाद आरोपियों ने पुलिस पर गोली चला दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान राहुल पुत्र चरण सिंह, निवासी रंगपुर थाना शिकारपुर, बुलन्दशहर के रूप में हुई है। घायल के अन्य दो साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया और फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
अवैध हथियार और नकदी बरामद
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, चोरी की मोटरसाइकिल, एक जोड़ी पायजेब और 10,400 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर घरों में चोरी और मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था।