Delhi News: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है। उसने लॉरेंस गैंग का होने का दावा करते हुए यूएई के एक नंबर से वॉट्सऐप के जरिए पप्पू यादव को धमकियां दी थीं। पूर्णिया पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम महेश पांडे है, जिसने अपनी साली के नंबर का इस्तेमाल करके वॉट्सऐप अकाउंट बनाया और पप्पू यादव को धमकियां भेजीं।
पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कई दिनों से सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिलने की खबर चल रही थी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि पप्पू यादव को धमकी देने वाला दिल्ली का रहने वाला महेश पांडे है। उसे दिल्ली में हिरासत में लिया गया, जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
साली के नाम से लिया सिम कार्ड
बताया जा रहा है कि महेश पहले कुछ सांसदों और विधायकों के साथ काम कर चुका है। कुछ समय पहले वह यूएई गया था, जहां उसकी साली रहती है। वहां उसने साली के नाम से सिम कार्ड लिया और अपने प्रवास के दौरान उसका इस्तेमाल किया। भारत लौटने पर उसने साली को सिम कार्ड नहीं लौटाया। बाद में उसने यूएई के नंबर का इस्तेमाल कर फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाया और भारत में उसका इस्तेमाल करने लगा।
इस बीच, उसने बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के बारे में पप्पू यादव का बयान न्यूज़ में देखा। फिर उसने पप्पू यादव का कॉन्टैक्ट नंबर ऑनलाइन सर्च किया और यूएई के वॉट्सऐप अकाउंट से उसे मैसेज भेजा। पुलिस ने आरोपी के पास से यूएई का सिम कार्ड और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि उसका लॉरेंस बिश्नोई से कोई संबंध नहीं है।