Ghaziabad: गाजियाबाद के मसूरी थाना पुलिस ने सोमवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान जिला बदर गोकश राशिद उर्फ भौंडी पुत्र नजीर, निवासी नाहल गांव, को गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने जानकारी दी कि मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। राशिद एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ चोरी, लूट, एनडीपीएस, गैंगस्टर और गोकशी जैसे गंभीर मामलों में दर्जनभर केस दर्ज हैं।
बढ़ते अपराध से था खौफ
राशिद के इलाके में अपराध की गतिविधियों के कारण स्थानीय लोगों के बीच खौफ फैल गया था। इसे देखते हुए एडीसीपी दिनेश कुमार पी. के न्यायालय ने उसे जिला बदर घोषित किया था। बावजूद इसके, अभियुक्त जिले में ही छिपकर अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली थी कि जिला बदर गोकश जिले में छिपा हुआ है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम राशिद उर्फ भौंडी बताया और यह भी कबूल किया कि उसने गौकशी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले औजार गंगनहर पटरी के पास झाड़ियों में छिपा रखे हैं।
मुठभेड़ में गोली लगने से घायल
बरामदगी के लिए जब पुलिस राशिद को झाड़ियों के पास ले गई, तो उसने वहां से लोडेड तमंचा निकालकर पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो राशिद के दाहिने पैर में लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें..
तमंचा और औजार बरामद
पुलिस ने राशिद के कब्जे से 315 बोर का तमंचा, गोकशी में इस्तेमाल के लिए छिपाए गए दो छुरे और एक रस्सा बरामद किया है। फिलहाल घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में राहत की भावना है और पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।

