Delhi New CM: आतिशी दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी। अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी (आप) विधायक दल की बैठक में उनके नाम का प्रस्ताव रखा। विधायकों ने इस प्रस्ताव पर सहमति जताई। इससे पहले आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के नेताओं ने दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के लिए आतिशी के नाम का सुझाव दिया था।
केजरीवाल आज शाम देंगे इस्तीफा
बता दें कि पीएसी की बैठक सोमवार 16 सितंबर को हुई थी। अरविंद केजरीवाल ने रविवार 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी। वह आज शाम उपराज्यपाल विनय सक्सेना से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे। अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।
केजरीवाल देंगे अग्निपरीक्षा
गौरतलब है कि 13 सितंबर को सीबीआई मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी। ईडी मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी थी। उन्हें 13 सितंबर को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया था। इसके बाद रविवार को आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने कहा, “मैं अग्नि परीक्षा का सामना करना चाहता हूं।”