Ghaziabad News: हिंदी के जाने-माने कवि और राम कथा वाचक डॉ. कुमार विश्वास को उनके मैनेजर प्रवीण पांडे के फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा कॉल शनिवार शाम को डॉ. कुमार के मैनेजर के फोन पर उस समय किया गया, जब वे सिंगापुर में राम कथा कर रहे थे। मैनेजर की ओर से देर रात इंदिरापुरम थाने में अज्ञात कॉलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले में एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के साथ दिए गए नंबर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में पता चला है कि कॉल मुंबई से आई थी और उस समय कॉलर नशे में था। कॉलर को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कॉल करने वाले ने अपना नाम नहीं बताया
डॉ. विश्वास के मैनेजर ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया कि उन्हें और डॉ. विश्वास दोनों की जान को खतरा है। कॉलर ने न तो अपना नाम बताया और न ही किसी संगठन का नाम बताया। उसने सीधे तौर पर डॉ. विश्वास को निशाना बनाते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और राम कथा सुनाने पर जान से मारने की धमकी दी। मैनेजर ने धमकी की गंभीरता को देखते हुए हर समय पुलिस के साथ पूरा सहयोग करने की इच्छा जताई है। गौरतलब है कि डॉ. विश्वास इंदिरापुरम थाने के वसुंधरा इलाके में रहते हैं।
सिंगापुर में ‘जल-थल में राम’ कार्यक्रम
मैनेजर ने बताया कि फोन करने वाले ने डॉ. विश्वास को धमकी देते हुए बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। इस धमकी के बाद उनकी और डॉ. विश्वास की सुरक्षा को लेकर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। इंदिरापुरम पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 351 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि कवि डॉ. विश्वास का 13 सितंबर तक सिंगापुर में ‘जल-थल में राम’ कार्यक्रम है।