नोएडा के थाना सेक्टर-126 पुलिस ने जेपी कट पुश्ता रोड पर संदिग्ध वैन की चेकिंग के दौरान मुठभेड़ (Noida Police Encounter) में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य फरार हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, सेक्टर-135 से एक संदिग्ध वैन आती देखी गई। जब पुलिस ने वैन को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने तेजी से वैन को सेक्टर-126 की ओर ले जाकर भागने की कोशिश की।
Noida Police Encounter : बदमाशों ने कि फायरिंग
पुलिस ने वैन का पीछा किया और 500 मीटर की दूरी पर वैन डिवाइडर पर चढ़ गई। इस दौरान वैन से उतरकर दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने पहले चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान टिंकू शर्मा और अजीत के रूप में की गई है, दोनों निवासी दिल्ली हैं।
पुलिस की जांच और कांबिंग जारी
ज्ञात हो की आरोपी टिंकू शर्मा पर पहले से ही थाना सेक्टर-126 में 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है और उसके खिलाफ 17 मामले दर्ज हैं। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मौके से फरार बदमाशों राजू कश्यप और सलमान की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की है।
चोरी की हुई समानों के साथ तमंचे बरामद
Noida Police Encounter के दौरान पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी की गई सात बैट्री, दो ईसीएम, दो चोरी की इको वैन और दो तमंचे बरामद किए हैं। इनमें से एक इको वैन दिल्ली के गाजीपुर से 24 घंटे पहले चोरी की गई थी। एडीसीपी मनीष मिश्र के अनुसार, यह गैंग गाड़ियों की बैटरी और अन्य भागों की चोरी में संलिप्त था। फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की जांच और कांबिंग जारी है।

