Greater Noida News: अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एकमात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा में खेला जाना है। इस मैच के लिए कीवी टीम भारत पहुंच गई है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर न्यूजीलैंड टीम के भारत पहुंचने का एक वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में ग्रेटर नोएडा के एक होटल में कीवी टीम का भव्य स्वागत होता हुआ दिख रहा है। बता दें कि अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड में होगा।
चोट के कारण राशिद खान टीम से बाहर
पीठ की चोट से जूझ रहे राशिद खान न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी अनुपस्थिति में हशमतुल्लाह शाहिदी अफगानिस्तान टीम की कमान संभालेंगे। अफगानिस्तान की टीम 28 अगस्त से भारत में अभ्यास कर रही है। यह अफगानिस्तान का 10वां टेस्ट मैच होगा और 2017 में टेस्ट दर्जा प्राप्त करने के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका पहला टेस्ट मैच होगा।
गौरतलब है कि अफगानिस्तान ने अब तक अपने नौ टेस्ट मैचों में से तीन जीते हैं, जिसमें आयरलैंड (2019), बांग्लादेश (2019) और जिम्बाब्वे (2021) जैसी टीमों को हराया है। इस बीच, न्यूजीलैंड अक्टूबर में भारत में ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सीरीज़ भी खेलेगा।
न्यूजीलैंड टीम:
टिम साउथी (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, टॉम लैथम (उप-कप्तान), डेरिल मिशेल, विल ओ’रुरके, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, बेन सियर्स, केन विलियमसन, विल यंग।
अफगानिस्तान टीम:
हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम ज़द्रान, रियाज़ हसन, अब्दुल मलिक, रहमत शाह, बहीर शाह महबूब, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), शाहिदुल्लाह कमाल, गुलबदीन नैब, अफसर ज़ज़ई (विकेटकीपर), अज़मतुल्लाह उमरज़ई, ज़ियाउर्रहमान अकबर, शम्सुर्रहमान, कैस अहमद, ज़हीर खान, निजात मसूद, फ़रीद अहमद मलिक, नवीद ज़द्रान, खलील अहमद, यामा अरब।