नई दिल्ली :- कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर स्क्रीनिंग कमेटी का गठन कर दिया है। जितेन्द्र सिंह को कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा को इस कमेटी का पदेन सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार को कमेटी के गठन की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन जितेन्द्र सिंह को बनाया गया है। दीपेन्द्र सिंह हुड्डा और वर्षा गायकवाड को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
इनके अलावा, कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियकां गांधी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, विधानसभा में विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा मोना और उत्तर प्रदेश के सभी प्रभारी राष्ट्रीय सचिवों को स्क्रीनिंग कमेटी का पदेन सदस्य बनाया गया है।
Publish by- shivam Dixit
@shivamniwan

