इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IEMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। रजा ने 21 जुलाई को बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में 5 जोड़ों को इस्लाम धर्म कबूल कराने और सामूहिक निकाह कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिला प्रशासन को पत्र लिखकर अनुमति मांगी है। मिली जानकारी के अनुसार धर्मपरिवर्तन करने वाले इन जोड़ों में कुछ मध्य प्रदेश और बाकी प्रदेश के अलग-अलग जिलों के बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा कारणों ने जोड़ों की पहचान सार्वजनिक नहीं
बरेली के खलील हायर सेकेंडरी स्कूल में सुबह 11 बजे यह आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर कहा मौलाना ने कहा है कि सुरक्षा कारणों से इन 5 जोड़ों की पहचान सार्वजनिक नहीं की जा रही है। इसके अलावा मौलाना ने दावा किया कि उसके पास ऐसे 23 प्रार्थना पत्र हैं, जिनमें लोगों द्वारा इस्लाम धर्म कबूल करने की इच्छा जताई गई है। इस्लाम कबूल करने की इच्छा जताने वालों में 15 लड़कियां और 8 लड़के हैं।
इस्लाम कुबूल कराने के लिए दबाव बनाया जा रहा : मौलाना
मौलाना ने यह भी माना कि कई मुस्लिम युवतियां हिंदू धर्म अपना चुकी हैं। जिसका किसी भी हिंदू संगठन ने विरोध नहीं जताया। इस तर्क के साथ उन्होंने हिदायत दी कि इस धर्मांतरण और सामूहिक निकाह कार्यक्रम पर भी कोई अन्य धार्मिक संगठन विरोध नहीं जताएगा। अपनी बात रखते हुए तौकीर रजा ने कहा, किसी चीज की लालच और पैसे या किसी के इश्क़ में आकर किसी लड़के या लड़की को इस्लाम कुबूल करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। लेकिन पिछले दिनों से उसपर इस्लाम कुबूल कराने के लिए काफी दबाव बनाया जा रहा था।