सोमवार को समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने NEET और UGC नेट के पेपर लीक होने के विरोध में गाजियाबाद में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति और प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
NEET परीक्षा में हुई बड़ी अनियमितताओं की जांच की मांग
जिलाध्यक्ष अंशु ठाकुर ने कहा कि देशभर में 5 मई को नीट और 18 जून को यूजीसी नेट के पेपर हुए थे। उन्होंने परीक्षा के दौरान नीट के पेपर लीक करने का आरोप सरकार समर्थित माफिया पर लगाया। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नीट परीक्षा कराने वाली एजेंसी एनटीए पर गंभीर चिंता जताई थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई। NTA ने 4 जून को साजिशन नतीजे घोषित किए। इसके बाद छात्रों ने नीट परीक्षा में हुई बड़ी अनियमितताओं की जांच की मांग की।
नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग
अंशु ठाकुर ने आगे बताया कि NEET परीक्षा में 24 लाख से अधिक और यूजीसी नेट परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ गया है। समाजवादी छात्र सभा एनटीए को तत्काल बर्खास्त करने और उसके खिलाफ कड़ी जांच के साथ ही नीट परीक्षा दोबारा कराने की मांग करती है। विरोध प्रदर्शन में मनोज पंडित, विक्की सिंह ठाकुर, महेश यादव, कृष्ण कुमार, साजिद अली, बालकृष्ण पांडे, गौरव शुक्ला, सोनू ठाकुर, निशु कुमार, विकास यादव, दीपक कुमार, अभिषेक नागर, आबिद अली, गुड्डू यादव, जग्गू यादव, राहुल चौधरी, उपेंद्र यादव, असलम, सुनील जिंदल, जुबैर टाटा, शाहनवाज आदि कार्यकर्ता शामिल थे।