आगरा में चोरों ने महज 15 सेकेंड में हीरा व्यापारी की कार से बैग उड़ा लिया। व्यापारी का दावा है कि बैग में करीब 38 हीरे थे, जिनकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। सूचना मिलने पर पुलिस फिलहाल मदिरा कटरा स्थित हनुमान मंदिर के पास हुई घटना की जांच कर रही है।
रात करीब 9 बजे की घटना
ज्ञात हो कि बाग फरजाना के हीरा व्यापारी नितिन मल्होत्रा संजय में हीरों का कारोबार करने वाली प्रकाश डायमंड कॉरपोरेशन की नाम से हीरा का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम वह फिजियोथैरेपी कराने साकेत कॉलोनी गए थे और उसके बाद अपनी ससुराल जयपुर हाउस चले गए। रात करीब 9 बजे वह बाग फरजाना स्थित घर लौट रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि मदिरा कटरा हनुमान मंदिर के पास क्रेट गाड़ी रोकी और दही लेने डेयरी पर चले गए। तभी गाड़ी में बैठते ही एक लड़के ने कहा कि गाड़ी का टायर पंचर है। मैं तुरंत नीचे उतरकर देखने गया तो ऐसा कुछ नहीं था।
बैग में करीब 38 हीरे थे : नितिन मल्होत्रा
उन्होंने इसके बाद मैंने गाड़ी स्टार्ट की तो पीछे से एक युवक बाइक से आया और मुझसे कहा कि आपकी गाड़ी से एक लड़का बैग लेकर भाग गया है। मैं तुरंत घबरा गया और देखा कि पीछे का शीशा थोड़ा खुला हुआ था। मेरा बैग भी गायब था। आसपास तलाश की गई, लेकिन लड़कों का पता नहीं चल सका। उस समय वहां काफी भीड़ थी।
घटना की जानकारी लोहामंडी पुलिस को दी गई
नितिन मल्होत्रा घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। एसीपी लोहामंडी मयंक तिवारी ने बताया कि व्यापारी ने बताया है कि बैग में करीब एक करोड़ रुपये कीमत के 38 हीरे थे। बदमाशों की तलाश के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल से करीब 200 मीटर दूर रवि अस्पताल के पास सीसीटीवी में दो बच्चे बैग ले जाते नजर आ रहे हैं। हीरा व्यापारी नितिन मल्होत्रा ने बताया- वह रोजाना अपना बैग घर पर रखते थे। लेकिन फिजियोथेरेपी और ससुराल के चक्कर में कल बैग रखना भूल गए। बैग में 38 हीरे थे।