Ghaziabad: गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक जारी है. इस बार मुरादनगर थाना क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने 4 साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला. बच्चे की मौत से परिवार गम में डूब गया है और रिश्तेदार शोक में डूब गए हैं।
बेटी की चीख सुनकर पहुंची मां
मुरादनगर के भीकनपुर में ईंट भट्ठे पर काम करने वाला जरीफ अपनी पत्नी रुखसाना और दो बच्चों के साथ रहता है। शनिवार को जरीफ की चार वर्षीय बेटी फरहीन भट्ठे के पास खेल रही थी। इसी दौरान कुछ कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई। इसके तुरंत बाद, घटनास्थल पर मौजूद लगभग 10 कुत्तों ने उसे फिर से काटना शुरू कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी। फरहीन की चीख सुनकर उसकी मां रुखसाना मौके पर पहुंची और कुत्तों को भगाकर अपनी बेटी को उठाया। मां की चीख-पुकार पर जरीफ और कई अन्य लोग मौके पर आ गए।
हालत बिगड़ने पर जीटीबी अस्पताल ले जाया गया
हमले के बाद रुखसाना और जरीफ खून से लथपथ फरहीन को संजय नगर संयुक्त चिकित्सालय ले गए। वहां मौजूद डॉ. रणजीत सिंह ने उसे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर एंटी रेबीज टीका लगाया। बाद में उसकी हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ये भी पढ़ें..
Loksabha Election 2024: राहुल अखिलेश की रैली में जनसभा के दौरान मची भगदड़, दोनों नेता भाषण दिए बिना लौटे
शरीर पर गंभीर चोटें
घायल बच्चे को जीटीबी ले जाने वाली एम्बुलेंस सेवा के प्रोग्राम मैनेजर जयविंदर सिंह ने बताया कि भर्ती होने पर डॉक्टरों ने तुरंत ऑक्सीजन उपलब्ध कराई। उसके शरीर पर गंभीर घाव थे और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी. शनिवार रात करीब 9 बजे उसने दम तोड़ दिया। एसीपी नरेश कुमार ने बच्ची की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि जीटीबी में इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।