Agra हाईवे पर दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना समाने आई हैं। जहां उधारी का तगादा कर वापस लौट रहे कोयला व्यापारी को बदमाशों ने दिन दहाड़े लूट लिया। जिसके बाद मामले की शिकायत पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधारे पर अपराधियों की जांच में जुटी हुई हैं।
Agra हाइवे की है घटना
मिली जानकारी के अनुसार कुबेरपुर से तगादा करके लौट रहा, टूंडला निवासी कोयला व्यापारी गुजन जैन के साथ Agra हाइवे पर लूट की घटना को अंजाम दिया दिया गया। गुजन जैन कुबेरपुर से तगादा करके लौट रहा था। इस दौरान आगरा हाइवे पर तीन नकाबपोश बदमाश ने उन्हें घेर लिया और तमंचे के बल पर बाइक सवार बदमाशों ने पल्सर बाइक, मोबाइल, अंगूठी और 5600 रुपए छिन लिए।
तगादा कर घर लौट रहा था व्यापारी
घटना को लेकर गुजन जैन ने अपने साथ हुई लूट की घटना की शिकायत करते हुए पुलिस को बताया कि व्यापार में उधार दिए गए लोगों को पैसे के लिए तगादा करने वो कुबेरपुर गया था। वहाँ से वापसी में एत्मादपुर थाना क्षेत्र के Agra नेशनल हाईवे स्थित कल्पना होटल के पास उसके साथ कुछ अपराधियों ने लूट की। गुंजन ने कहा कि अपराधी तमंचे के बल पर उनसे सभी समान छिन ले गए।
मामले की जांच कर रही पुलिस
वहीं इस मामले में पुलिस मामले की तहकीकात कर रही हैं। इलाके के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही हैं। पुलिस अपराधियों के गाड़ी की भी पहचान कर रही हैं। तीनों आरोपी एक ही स्प्लेंडर बाइक पर सावार थे।