UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में बुधवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसने स्थानीय समुदाय को अंदर तक झकझोर कर रख दिया। परशुरामपुर थाना क्षेत्र में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग पर हुए हादसे में तीन साधुओं की मौत हो गई, जिससे व्यापक सदमा लगा। बताया गया है कि ये साधु प्रसिद्ध मखौड़ा धाम से अयोध्या की तीर्थयात्रा पर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना परशुरामपुर के कस्बा क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास की है.
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल साधुओं को तुरंत एम्बुलेंस द्वारा चिकित्सा के लिए अयोध्या के श्री राम अस्पताल ले जाया गया। साधुओं की पहचान अयोध्या और महराजगंज जिले के निवासी राम मिलन पाल पुत्र रामखेलावन निवासी भागीपुर थाना इनायतनगर अयोध्या के रूप में हुई। गिरीशचंद पुत्र अच्छेलाल निवासी डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज; तथा राम अवतार पुत्र राम भजन पाल भी डिगुरी थाना पनियरा जिला महराजगंज का रहने वाला है। इनकी उम्र 50 साल के आसपास आंकी गई है।
ये भी पढ़ें..
केंद्रीय मंत्री Jyotiraditya Scindia की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, एम्स में चल रहा था इलाज
हालांकि दुर्घटना का सटीक कारण अज्ञात है, प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि साधुओं को ले जा रहे पिकअप ट्रक के चालक ने नियंत्रण खो दिया होगा, जिससे यह त्रासदी हुई। ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और वाहन को अधिकारियों ने जब्त कर लिया है। बस्ती के पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने पुष्टि की कि मृतक साधुओं के परिवारों से संपर्क करने के प्रयास जारी हैं। घटनास्थल पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है और मृतक के परिजनों के आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.