नई दिल्ली। घटना UP के जौनपुर की है जहां शाहगंज कोतवाली अंतर्गत इमरानगंज बाजार में दबंगों ने दिन दहाड़े पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
UP में भूमाफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे आशुतोष
मिली जानकारी के अनुसार सबरहद गांव के निवासी आशुतोष जौनपुर में न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार थे और क्षेत्र के गो तस्करों और भूमाफियाओं के खिलाफ खबरें लिखते थे। कहा जा रहा हैं कि इसी कारण उन की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें; चौथे चरण में चौथे चरण में विपक्ष की साख दांव पर, अभी तक इतना प्रतिशत वोटिंग
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल हैं और इलाके में सनसनी फैली हुई हैं। घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर UP पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया हैं।

