कानपुर: कानपुर में यातायात पुलिस की एक बड़ी चूक सामने आई है। ऑनलाइन ई-चालान सिस्टम के तहत एक कार चालक का चालान काट दिया गया है। अजीब बात यह है कि चालक का चालान बिना हेलमेट कार चलाने को लेकर काटा गया है। ट्रैफिक पुलिस के इस अजीब-ओ-गरीब एक हजार रुपये के चालान का मैसेज जब गाड़ी स्वामी के मोबाइल में आया तो वह भौचक्का रह गया। उसने यातायात पुलिस के इस अनोखे कारनामे (कार्रवाई) के बाद से कार चालक अब कार में हेलमेट लगाकर चल रहा है।क्योंकि उसे डर है कि कहीं पुलिस फिर से बिना हेलमेट कार चलाने पर उसका चालान न कर दें।
जनपद के नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित बाबानगर इलाके में रहने वाले विशाल मिश्रा ने बताया कि उनके पास मारुति सुजुकी कम्पनी की स्विफ्ट कार है, जिसका नम्बर यूपी-78 जीएन 8020 है। उन्होंने बताया कि 31 अगस्त को वह आवश्यक काम से कार द्वारा शहर की ओर गए थे। वापस घर आने पर उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज के माध्यम से ऑनलाइन ई-चालान होने के बारे में जानकारी मिली। जब मैसेज पढ़ा तो पता चला कि हेलमेट लगाकर कार न चलाने की वजह से उनका 1000 रुपये का चालान किया गया है।कार स्वामी विशाल मिश्रा का कहना है कि यह यातायात पुलिस की भारी लापरवाही का नमूना है लेकिन एतिहातन अब वह हेलमेट लगाकर कार चला रहे है कि कही ऐसा न हो कि ट्रैफिक पुलिस दोबारा उनका चालान काट दें।
बताते चलें कि, यातायात पुलिस की घोर लापरवाही के चलते हेलमेट लगाकर कार चला रहा युवक विशाल अब कानपुर जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ हैं। वहीं दूसरी तरफ जनता के बीच ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर जमकर किरकिरी हो रही हैं। मामले में यातायात पुलिस को कोई अधिकारी कुछ में बोलने से बच रहा है।