Ghaziabad: गाजियाबाद में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंती पर प्रशासन के साथ लगभग सभी राजनितिक दलों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वक्ताओं ने बाबा साहब को दलितों, पिछड़ों और समाज के निचले तबके के लिए संघर्ष करने वाला बताया। नवयुग मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की प्रतिमा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने भाजपाइयों के संग माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि सविधान निमार्ता डा. भीमराव अंबेडकर ने जो मार्ग दिखाया आज उसी मार्ग पर भाजपा चलने का प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनके संकल्प को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर ने हमेशा गरीबों जरुरतमंदों के उत्थान के लिए काम किया। अब इस काम को भाजपा आगे बढ़ा रही है। भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता उनके बताए मार्ग पर चलने को प्रतिबद्ध है।
ये भी पढ़ें..
जिला प्रशासन द्वारा बाबा साहेब की जयंती पर कलक्ट्रेट सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम इंद्र विक्रम सिंह सहित सभी अधिकारियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी सिंह ने बाबा साहब का दलितों का मसीहा बताया। उन्होंने कहा कि जीवन भर वह दबे, कुचले, पिछड़ों दलितों के लिए संघर्ष किया।
वहीं संविधान के रचयिता बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में नगर निगम में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। महापौर सुनीता दयाल ने अधिकारियों के साथ पुष्पांजलि कर बाबा साहब को याद किया । इस दौरान अपर नगर आयुक्त अवरेन्द्र सिंह,उद्यान प्रभारी डॉ अनुज सिंह,नगर निगम यूनियन के अध्यक्ष रविन्द्र कुमार एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।