Noida News: थाना सेक्टर-63 नोएडा पुलिस और अपराध शाखा द्वारा संयुक्त रूप से एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इसकी पहचान ऋषिपाल सिंह के रूप में हुई है। आरोपी ने जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना में सिर्फ ऋषि पाल सिंह ही नहीं बल्कि 21 लोग शामिल है। जिसमें 4 लोगों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है।
फर्जी दस्तावेज के जरिए जमीन बेची
दरअसल, 6 दिसंबर 2023 को थाना सेक्टर-63 में सेक्टर-50 निवासी ने शिकायत की थी कि आरोपी सचिन भाटी और उसके साथ 16 अन्य लोगों ने जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन दिलाने के लिए कहा था। निवेश के लालच में आकर पीड़ित और उसके साथियों को आरोपियों ने विश्वास में लिया और जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन भी दिखाई। इसके बाद फर्जी दस्तावेज के जरिए पीड़ितों को जमीन बेच दी। इसके एवज में करोड़ों रुपए ले लिए।
न पैसा मिला और न ही जमीन
पीड़ितों ने जब जमीन पर कब्जा लेने गए तो उन्हें धोखाधाड़ी के बारे में जानकारी हुई। उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया और पैसे वापस मांगे। आरोपियों ने न तो पैसे वापस किए और न ही जमीन मिल सकी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में कुल 16 आरोपी नामजद थे। जांच में 5 और अन्य आरोपियों के नाम सामने आए। अभी तक कुल 21 आरोपी इस मामले में नामजद हो चुके है। इसमें से चार आरोपी आकिल, इरशाद, तारीकत, नजाकत उर्फ भोला को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।

