Noida: लोकसभा चुनाव में शराब की अवैध बिक्री और ट्रांसपोर्टेशन कर लेकर आबकारी विभाग और पुलिस एक्शन में है, और लगातार छापेमारी की जा रही है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कोतवाली बिसरख पुलिस ने गोपनीय सूचना पर कार्रवाही करते हुए चिपियाना खुर्द निवासी को हरियाणा व यूपी की बनी 44 पेटी अवैध शराब ई रिक्शा ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई शराब की कीमत लाखो में बताई जा रही है.
बिना नंबर ई रिक्शा से सप्लाई करने के लिए लाई गई हरियाणा व यूपी की बनी 44 पेटी अवैध शराब के साथ कोतवाली बिसरख पुलिस ने एक गोपनीय सूचना पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी प्रकाश सिंह पुत्र राजू सिंह को बीएलएस स्कूल से 6 प्रतिशत प्लाट अथॉरिटी पार्क की तरफ जाने वाला रास्ता से गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें..
प्रकाश सिंह के कब्जे से 44 पेटी (कुल 2010 पव्वे) अवैध शराब बारामद हुई है, सूत्रो के अनुसार ये शराब चुनाव के दौरान सप्लाई करने के ले जाई जा रही थी. पुलिस ने धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ई रिक्शा और शराब को जप्त कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है.