Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा ने एक बार फिर गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है. लगातार दो बार सांसद रह चुके डॉ. महेश शर्मा ने अब फिर से अपनी दावेदारी पेश की है. नामांकन के दौरान डॉ. महेश शर्मा के साथ भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता मौजूद रहे. बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान समाहरणालय परिसर के बाहर भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि अगर गौतमबुद्ध नगर की जनता उन्हें हमेशा की तरह आशीर्वाद देती रही तो वह एक बार फिर सांसद बनकर उनकी सेवा करेंगे.
जनता पर जताया भरोसा
डॉ. महेश शर्मा ने नामांकन के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर सत्ता में आने के लिए तैयार है. इस बार पार्टी को 400 से ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद है. देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बहुत पसंद करती है. परिणामस्वरूप, भाजपा न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय पार्टी भी बन गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश ने काफी प्रगति की है. जनता का आशीर्वाद मिलता रहेगा तो प्रगति होती रहेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी की सरकार सत्ता में आएगी.
चौथी बार मैदान में उतरे डॉ. महेश शर्मा
बता दें कि भाजपा नेता डॉ. महेश शर्मा ने पहली बार 2009 में चुनाव लड़ा था. उस दौरान उन्हें चुनाव में हार मिली थी. बीजेपी से डॉ. महेश शर्मा और बहुजन समाज पार्टी से सुरेंद्र सिंह नागर के बीच कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें सुरेंद्र सिंह नागर सांसद बने. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा विजयी हुए. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेंद्र भाटी को हराया। नरेंद्र भाटी अब बीजेपी में हैं और MLC हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ. महेश शर्मा ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सतवीर गुर्जर के खिलाफ चुनाव लड़ा था. डॉ. महेश शर्मा को 830812 वोट मिले, जबकि सतवीर गुर्जर को 493890 वोट मिले. महेश शर्मा की बड़ी जीत हुई. अब डॉ. महेश शर्मा चौथी बार सांसद पद के लिए चुनाव लड़ेंगे.