Loksabha Election 2024: बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने मंगलवार को गौतम बुद्ध नगर से अपना नामांकन दाखिल किया। उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. महेंद्र नागर और भाजपा के प्रत्यासी डॉ. महेश शर्मा से होगा। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उनके साथ चार प्रस्तावक भी कलेक्ट्रेट पहुंचे।
‘मायावती का मुकाबला कोई नहीं कर सकता’
राजेंद्र सोलंकी का दावा है कि बहुजन समाज पार्टी और मायावती का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. मायावती ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर का विकास किया है. उनके प्रयासों से गौतम बुद्ध नगर को वैश्विक पहचान मिली है। मायावती के सामने कोई नहीं टिक सकता. मायावती का मुकाबला किसी से नहीं हो सकता.
ये बने प्रस्तावक
इस दौरान बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश गौतम, पूर्व मंत्री करतार सिंह नागर, एडवोकेट सूरज पाल और एडवोकेट राजकुमार सिंह गुर्जर समेत अन्य बसपा नेता मौजूद रहे. साथ ही बनवारी लाल और राकेश सिंह प्रस्तावक बने. इस दौरान बसपा प्रत्याशी राजेंद्र सोलंकी ने कहा कि हम जमीनी मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. हम दिखा देंगे कि मायावती भी किसी से कम नहीं हैं.

