Ghaziabad: बसपा ने गाजियाबाद से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. पहले, पार्टी ने इस सीट के लिए अंशय कालरा को नामांकित किया था, लेकिन सोमवार को उनकी जगह नंद किशोर पुंडीर को उम्मीदवार बनाया गया। इस बदलाव की पुष्टि जिला अध्यक्ष दया राम सैन ने की और दोपहर में नामांकन पत्र खरीदे गए.
अब नंद किशोर पुंडीर का मुकाबला भारतीय जनता पार्टी से अतुल गर्ग और कांग्रेस से डाली शर्मा से होगा। बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद सात अप्रैल को गाजियाबाद में एक रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें..
गौरतलब है कि इससे पहले सपा ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया था. शुरुआत में राहुल अवाना को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन विरोध के चलते आखिरकार महेंद्र नागर पर मुहर लग गई है. डॉ. महेंद्र नागर अब इस सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.

